छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: नवागढ़ नगर पंचायत CMO सरकारी आवास में कर रहे थे अय्याशी! लोगों ने मचाया हंगामा - नगर पंचायत CMO यमन देवांगन

बेमेतरा के नवागढ़ क्षेत्र में नगर पंचायत CMO यमन देवांगन के सरकारी आवास के बाहर लोगों ने जमकर हंगामा मचाया. लोगों का आरोप है कि सीएमओ सरकारी आवास में शराबखोरी करता है और बाहर से लड़कियों को लेकर आता है. लोगों की शिकायत पर पहुंची नवागढ़ पुलिस ने बीच बचाव करते हुए CMO और लड़की को सरकारी आवास से थाने ले आई है. जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है.

navagarh cmo yaman dewangan
नगर पंचायत CMO के सरकारी आवास के बाहर हंगामा

By

Published : Jul 23, 2020, 5:33 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 6:19 PM IST

बेमेतरा:बुधवार रात नवागढ़ के शंकर नगर में लोगों ने CMO के घर के बाहर हंगामा मचाना शुरू कर दिया. लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत CMO यमन देवांगन सरकारी आवास में बाहरी लड़कियों को लाकर अय्याशी करता है. बुधवार रात भी CMO के घर में कोई लड़की आई थी, जिसकी जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. CMO के सरकारी आवास का घेराव करते हुए लोग अधिकारी से बाहर निकलने की मांग कर रहे थे.

नगर पंचायत CMO के सरकारी आवास के बाहर हंगामा

गुस्साए लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की. लोगों की शिकायत पर देर रात नवागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और CMO के साथ घर में मौजूद लड़की को भीड़ से बचाकर थाना ले आई. जहां पुलिस ने दोनों से पूछताछ की.

नवागढ़ पुलिस ने किया बीच बचाव

शंकर नगर में रहने वाले लोगों का आरोप है कि नवागढ़ सीएमओ यमन देवांगन आए दिन बाहरी लड़कियों को अपने सरकारी आवास में बुलाते हैं, जिसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इस शिकायत पर अबतक कोई एक्शन नहीं लिया गया. बुधवार रात भी लोगों ने किसी लड़की को CMO के आवास में जाते देखा, जिसके बाद लोगों ने सरकारी आवास को ही घेर लिया और हंगामा मचाने लगे. मामले में बीच बचाव करते हुए पुलिस ने सीएमओ और लड़की को थाने लाया और पूछताछ की.

पढ़ें- राजनांदगांव: शराब के नशे में बदमाशों ने घर में घुस 4 लोगों पर किया जानलेवा हमला

मामले की गंभीरता को देखते हुए रात में ही बेमेतरा से नवागढ़ पहुंचे SDOP राजीव शर्मा ने बताया कि शंकर नगर में रहने वाले लोगों ने सीएमओ पर सरकारी निवास में शराबखोरी, अय्याशी और वार्ड के मोहन नाम के युवक से मारपीट करने की लिखित शिकायत थाने में दी है. वहीं पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jul 23, 2020, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details