बेमेतरा:एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने पटवारी को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है. पटवारी ने जमीन संबंधी मामले में फरियादी से रिश्वत मांगी थी.
बेमेतरा: ACB ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा - bemetara updated news
पटवारी ने जमीन संबंधी मामले में फरियादी से रिश्वत मांगी थी. ACB ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगेहाथों दबोच लिया.
रिश्वत लेते पकड़ाई पटवारी
पढ़े: अजय चंद्राकर का लखमा के बयान पर पलटवार, कहा - बाहरी है सीएम भूपेश
- दरअसल, नगर के वार्ड क्रमांक 6 के निवासी दुल्हा साहू ने 30 सितंबर को ACB ऑफिस रायपुर में पटवारी के खिलाफ शिकायत की थी.
- शिकायतकर्ता के मुताबिक हल्का नंबर 47 की पटवारी आकांक्षा मेमन ने उससे जमीन संबंधी नकल खसरा के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.
- शिकायत के आधार पर ACB की टीम ने बेमेतरा जिला मुख्यालय पटवारी कार्यालय में पटवारी आकांक्षा मेमन को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Last Updated : Oct 16, 2019, 8:07 PM IST