बेमेतरा:किसान से रिश्वत लेने के आरोप में महिला पटवारी को निलंबित कर दिया गया है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने हल्का नंम्बर 47 मोहभट्ठा गांव के बेमेतरा तहसील में कार्यरत पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था. पटवारी पर 15 अक्टूबर को किसान से 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े जाने पर अपराध कायम किया गया था.
किसान से घूस लेने वाली महिला पटवारी निलंबित, ACB ने रंगे हाथ पकड़ा - सेंट्रल जेल दुर्ग
बेमेतरा में एंटी करप्शन ब्यूरो ने महिला पटवारी को निलंबित कर दिया है. पटवारी पर किसान से रिश्वत लेने का आरोप है.
अनुविभागीय अधिकारी ने जारी निलंबन आदेश में कहा कि पटवारी को 15 अक्टूबर को पुलिस हिरासत में रखा गया था और उसी दिन न्यायालय ने पटवारी को रिमांड पर सेंट्रल जेल दुर्ग भेज दिया गया था. नियम के मुताबिक संबंधित पटवारी हल्का नंबर 47 ग्राम मुवट्टा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
ग्रामीणों ने की थी शिकायत
बता दें कि जिले में लंबे समय से पटवारियों के खिलाफ कमीशनखोरी की शिकायत सामने आ रही थी. ग्रामीण किसानों की शिकायत पर पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है.