बेमेतराः बेरला ब्लाॅक के ग्राम बांसा में जमीन सीमांकन के एवज में पटवारी की ओर से 4 हजार रुपए घूस लेने का मामला सामने आया है. मामले में किसान ने पटवारी युवराज साहू का 4 हजार रुपए घूस लेते वीडियो बना लिया है. मामले की शिकायत किसान ने बेरला एसडीएम से कर वीडियो क्लिप की सीडी सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए बेरला एसडीएम ने पटवारी को निलंबित कर दिया है.
क्षेत्र के जिला पंचायत सभापति राहूल टिकरिहा ने कहा घूसखोर पटवारियों की लगातार शिकायत मिल रही है. गरीब किसानों से जमीन के काम कराने को लेकर अवैध उगाही करना निंदनीय है. ऐसे पटवारियों पर सक्त कार्रवाई होनी चाहिए.
एसडीएम ने की कार्रवाई
मामले में वीडियो क्लिप हाथ लगते ही बेरला एसडीएम ने पटवारी से जवाब तलब किया. जवाब से संतृष्ट नहीं होने पर तत्काल छ.ग सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 के तहत विभागीय पद से निलंबित कर दिया है. निलंबन की अवधि में पटवारी का कार्यालय तहसील कार्यालय बेरला निर्धारित किया गया है. जारी आदेश के मताबित पटवारी को जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी.