छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जिंदा होने के सबूत लेकर 3 साल से घूम रहा दंपति, आंख मूंदे बैठे हैं अधिकारी

बुजुर्ग दंपत्ति हाथों में खुद के जिंदा होने का प्रमाण लेकर दर-दर भटक रहे हैं. विस्तार से पढ़ कर जानें क्यों पटवारी ने कागजों में इन्हें मार डाला.

By

Published : Nov 7, 2019, 9:00 PM IST

3 साल से भटक रहा बुजुर्ग दंपत्ति

बेमेतरा : जिले मेंप्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां ग्राम भिलौरी के बुजुर्ग दंपति पिछले 3 साल से खुद को जिंदा साबित करने के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों से उन्हें अब तक कोई राहत नहीं दी गई है.

3 साल से भटक रहा बुजुर्ग दंपत्ति

दरअसल, मामला जमीन के भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है. बुजुर्ग दंपति के मुताबिक नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम भिलौरी में उनकी जमीन है. जिसे क्षेत्र के पटवारी नर्सिंग कुमार ने गांव के दबंगों के साथ साठ-गांठ करके उन्हें कागजों में मृत साबित कर दिया है और जमीन को गांव के रामेश्वर वर्मा के नाम कर दिया, जिसके बाद से बुजुर्ग दंपति खुद को जिंदा साबित करने के लिए पिछले 3 सालों से दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं.

पढ़ें: SPECIAL: छत्तीसगढ़ की बेटी का आइडिया, इस मिश्रण से झट से साफ हो जाता है गंदा पानी

मामले पर कार्रवाई के लिए दंपति ने गुरुवार को कलेक्टर से गुहार लगाई है. कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने मामले में एसडीएम से संज्ञान लेने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details