बेमेतरा: छत्तीसगढ़ पटवारी संघ के बैनर तले जिला पटवारी संघ ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. पटवारी तहसील कार्यालय के पास 14 दिसंबर से तंबू गाड़कर धरना प्रदर्शन कर रहें हैं. गुरुवार को पटवारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अश्वनी वर्मा बेमेतरा पहुंचे. उन्होंने हड़ताली पटवारियों को अपनी मांगों को लेकर अडिग रहने को कहा.
पटवारी संघ की 9 सूत्रीय मांगें-
- भुइयां की समस्या दूर करते हुए संसाधन की मांग
- वरिष्ठता के आधार पर जिनकी उम्र 45 वर्ष या सेवाकाल 20 वर्ष से ज्यादा हो चुकी हो, ऐसे पटवारियों को राजस्व निरीक्षक पद पर सीधे पदोन्नत किया जाए.
- राजस्व निरीक्षक के कुल पदों को 50 फीसदी वरिष्ठता के आधार पर मनोनीत किया जाए.
- शासन से स्पष्ट निर्देश जारी हो जब तक विभागीय जांच पूरी ना हो, तब तक किसी भी पटवारी पर प्रारंभिक एफआईआर दर्ज ना की जाए.
- महंगाई को देखते हुए फिक्स टीए 1000 प्रतिमाह किया जाए.
- स्टेशनरी भत्ता 1000 प्रति महीने किया जाए और इसे प्रतिवर्ष बढ़ाया जाए.
- साथ ही पटवारियों को कार्यालय के लिए किराए का भुगतान हो.
- नक्सल प्रभावित जिलों में पटवारियों को भी नक्सल भत्ता प्रदान किया जाए.
- मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त हो.
- अतिरिक्त हलके के प्रभार के लिए पटवारियों के मूल वेतन का 50 फीसदी राशि भत्ता दिया जाए.
- वेतन विसंगति दूर किया जाए.
पढ़ें-पटवारी कार्यालय में लटका ताला, हड़ताल की वजह से धान नहीं बेच पा रहे किसान
तहसील कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन जारी