बेमेतरा : कोरोना काल के बीच प्रदेश सरकार ने 7 सितंबर से आंगनबाड़ी खोलने का आदेश जारी किया हैं, जिसका जिले में विरोध होना शुरू हो गया है. शुक्रवार को बीजेपी नेता और पार्षद नीतू कोठारी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आंगनबाड़ी नहीं खोलने की मांग की है.
आंगनबाड़ी खोलने के विरोध में पार्षद ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन नन्हे बच्चों को संक्रमण फैलने का बताया खतरा
डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर को सौंपे ज्ञापन में पार्षद नीतू कोठारी ने लिखा है कि जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. जिले के अपर कलेक्टर और विधायक भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंचने वाले बच्चे 6 साल तक के होते हैं और बच्चों को इस बात की बिल्कुल भी समझ नहीं है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकें.
पढ़ें:जगदलपुर: विभागीय अधिकारियों के फरमान के खिलाफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लामबंद
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि 7 सितंबर से केंद्र खोले जाने के बाद बच्चें एक दूसरे के संपर्क में आएंगे और कोरोना का खतरा बढ़ जाएगा. पार्षद ने ज्ञापन में लिखा है कि कोरोना वायरस बच्चों और बुजुर्गों के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक है. क्योंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका भी कर रही विरोध
जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ ने भी सरकार के 7 सितंबर से आंगनबाड़ी खोलने का विरोध शुरू कर दिया हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष विद्या जैन ने बताया कि जल्द ही इसको लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा, इसके अलावा बच्चों सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के लिए बीमा की मांग की जाएगी.
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 2,599 कोरोना मरीजों की पहचान
छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से रोजाना सैकड़ों की तादाद में मरीजों की पहचान की जा रही है. शुक्रवार को कुल 2 हजार 599 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई. साथ ही 658 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 39 हाजर 723 पहुंच गई है. वहीं अब तक स्वस्थ होने के बाद 19 हजार 608 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार 781 है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों और कोविड केयर सेटरों में जारी है. जबकि छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना से 19 लोगों की मौत हुई है. वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना से 334 लोगों की जान जा चुकी है.