बेमेतरा: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संसदीय सचिव और रायपुर विधायक विकास उपाध्याय ने ऐतिहासिक बेसिक स्कूल खेल मैदान में तिरंगा झंडा फहराया. कोविड-19 के मद्देनजर समारोह में कोविड के नियंत्रण के नियमों का पालन किया गया. इस दौरान उन्होंने नगर में गढ़कलेवा की शुरुआत की. साथ ही परशुराम चौक पर ब्राह्मण समाज ने संसदीय सचिव का सम्मान किया.
दरअसल, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बेमेतरा पहुंचे थे. नगर के ऐतिहासिक देवी मंदिर मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने माथा टेककर आशीर्वाद लिया. साथ ही प्रदेश के खुशहाली की कामना की.
ब्राह्मण समाज ने किया संसदीय सचिव का सम्मान
नगर के परशुराम चौक में परशुराम मंदिर के पास सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जहां नगर के ब्राह्मण समाज ने संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का सम्मान किया. इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष शंकुतला साहू, लेखमणि पांडेय, अविनाश तिवारी सहित समाज के लोग उपस्थित रहे.