बेमेतरा: संसदीय सचिव और विधायक गुरुदयाल बंजारे की अध्यक्षता में जनपद पंचायत नवागढ़ में जीवनदीप समिति की बैठक की गई. जिसमें समिति का पुनर्गठन किया गया. वहीं बैठक में अनुपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारीयों को शो-कॉज नोटिस जारी करने संसदीय सचिव ने निर्देशित किया.
नवागढ़ में 2 साल बाद जीवनदीप समिति की बैठक हुई. जहां संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने बैठक में कई अधिकारी और कर्मचारी के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की और अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को श-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. वहीं स्वास्थ्य विभाग की बीएमओ एलडी ठाकुर का इंक्रीमेंट रोकने के निर्देश भी संसदीय सचिव ने दिए हैं. संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जीवनदीप समिति की पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाना है. लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना ही प्राथमिकता होनी चाहिए.