छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: वर्चुअल किसान सम्मेलन में संसदीय सचिव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना - मोदी सरकार

प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर शनिवार को नवागढ़ विधानसभा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने वर्चुअल किसान सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें मुख्य रुप से संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव ने केंद्र सरकार पर कृषि कानून को लेकर जमकर निशाना साधा.

Parliamentary Secretary targeted the central government
गुरुदयाल बंजारे ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Oct 10, 2020, 10:31 PM IST

बेमेतरा: नवागढ़ में विधानसभा स्तरीय वर्चुअल किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में संसदीय सचिव और नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे भी मौजूद रहे. कार्यक्रम का प्रसारण प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन, रायपुर से किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र की किसान नीति पर जमकर भड़ास निकाली. इसी दौरान संसदीय सचिव ने भी केंद्र सरकार पर करारा प्रहार किया.

गुरुदयाल बंजारे ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

गुरुदयाल सिंह बंजारे ने केंद्र सरकार की नई कृषि नीति के विरोध में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जो भी योजना लाती है वो किसान विरोधी रहती है. चाहे वो नोटबंदी हो, कालाधन लाने का वादा हो, या अभी कृषि बिल में लाए 3 विधेयक हों, इससे केवल उद्योगपति और बड़े व्यपारी को बढ़ावा मिलता है. वहीं किसानों को केवल लूटने का काम करता है.

'पीएम में हिम्मत है तो एक राष्ट्र-एक बाजार के साथ एक दर लागू करें, कांग्रेस आंदोलन नहीं करेगी'

प्रधानमंत्री पर किया करारा प्रहार

कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. मीडिया की ओर से प्रदेश के किसानों के धान खरीदी के बारे में पूछे जाने पर संसदीय सचिव ने कहा कि यदि सरकार ने धान खरीदी 2500 रुपये प्रति क्विंटल में लेने की बात कही है, निश्चित ही खरीदा जाएगा.

कार्यक्रम में किसान भी रहे मौजूद

केंद्र की मोदी सरकार की ओर से लाए गए नए कृषि कानून को लेकर कांग्रेस पूरे प्रदेश में विरोध कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने शनिवार को विधानसभा स्तरीय वर्चुअल किसान सम्मेलन का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान और स्थानीय लोगों के अलावा कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मैजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details