बेमेतरा: संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे सोमवार को नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पुटपुरा पहुंचे. वहां ईंट-भट्टा हादसे में मृतक महिला मजदूर और मासूम बच्चे के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
अंचल के जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद
संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के साथ कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संबलपुर राम बिहारी वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नादघाट अध्यक्ष सुशील साहू, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष विजय यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष लाला कटारे, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र साहू सहित अंचल के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
मृतक परिजनों से मिलने पहुंचे संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे संसदीय सचिव ने मदद का दिया भरोसा
संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे ने परिजनों से मुलाकात की और दुखद घटना के लिए संवेदना जताई. संसदीय सचिव ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में शासन और प्रशासन उनके साथ खड़ा है. घटना में मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर 4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की बात कही.
दर्दनाक हादसा: मालिक के बच्चे को बचाने गई महिला, दोनों की झुलसकर मौत
तपते ईंट भट्टी में दबने से बच्चे और महिला की हुई थी मौत
2 मार्च को पुटपुरा में ईंट-भट्टा के पास अचानक 3 साल का मासूम खेलते-खेलते पहुंच गया. इसी दौरान ईंट-भट्टा धंसने से मासूम और महिला की मौत हो गई थी. बच्चा ईंट-भट्टा के पास खेल रहा था तभी गर्म भट्टा उस पर गिर गया. बच्चे को बचाने गई महिला भी गर्म भट्टी की चपेट में आ गई. दोनों की झुलसने से मौत हो गई. बच्चा भट्टा मालिक का था. जिसे बचाने वहां काम कर रही मजदूर महिला गई थी.