छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीमारी को कमजोरी बनाकर सोना नहीं, शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहना है : गुरुदयाल सिंह बंजारे

कोरोना से बचने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय कर रहे हैं. उसमें से एक योग भी है. संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे योग कर खुद को सुरक्षित करने में लगे हैं.

Parliamentary Secretary Gurudayal Singh Banjare doing yoga due to corona
गुूरूदयाल सिंह

By

Published : Sep 12, 2020, 6:12 PM IST

बेमेतरा : लगातार तीन बार के कोरोना टेस्ट में निगेटिव आने के बाद चौथी बार के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए प्रदेश के संसदीय सचिव और नावागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे इन दिनों घर पर क्वॉरेंटाइन रहकर योगा और प्राणायाम और मेहनत कर कोरोना को मात देने की कोशिश में जुटे हैं.

गुूरूदयाल सिंह

बता दें कि कुछ दिन पहले ही संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के साथ ही उनके 3 करीबियों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. सभी लोग नवागढ़ सुकुल पारा निवास में क्वॉरेंटाइन हैं. डॉक्टरों की निगरानी में कोरोना की दवा के साथ -साथ बंजारे कोरोना को मात देने में जमकर पसीना बहा रहे हैं. योग, प्राणायाम, ध्यान, धूप, स्नान के अलावा खान पान दिनचर्या पर भी जोर दे रहे हैं.

पढ़ें :JEE की स्टेट टॉपर बनी राजधानी की श्रेया अग्रवाल

'परिश्रम देगा कोरोना को मात'
फोन पर की गई बातचीत में संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने ETV भारत को बताया कि जो प्रकृति के साथ है, प्रकृति उसके साथ है. कोरोना के दस्तक देते समय जब नवागढ़ ब्लॉक में एक युवक का सैम्पल लिया गया, वो युवक 55 दिन बाद रिपोर्ट में पॉजिटिव आया. उसे ले जाकर दूसरी बार टेस्ट किया गया तो उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई. 55 दिनों तक खेती में मस्त रहा. उन्होंने कहा कि बीमारी को कमजोरी बनाकर सोना नहीं है, हमें शारीरिक मानसिक रूप से मजबूत रहना है. समय यह संदेश दे रहा है कि हर एक व्यक्ति को सजग होकर आंतरिक और बाह्य मजबूती के लिए तैयार रहना है. साथ ही लक्षण दिखाई देने पर तत्काल कोविड टेस्ट कराने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details