बेमेतरा: संसदीय सचिव और नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे शुक्रवार को नवागढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे. जहां वे छिरहा के पास बीरमपुर गांव में गीता जयंती उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. संसदीय सचिव ने यहां ग्रामीणों की मांग पर गायत्री मंदिर में बाउंड्रीवाल और झेलियापुर से बिरमपुर तक सड़क निर्माण की घोषणा की.
कर्म करने के लिए गीता से सीख लेने की जरूरत: संसदीय सचिव
गीता जयंती समारोह में संसदीय सचिव ने श्रीमद्भगवत गीता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दैनिक जीवन में भगवत गीता की महत्ता और प्रासंगिकता को शामिल करना चाहिए. मनुष्य को कर्म पर विश्वास कर फल की चिंता नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि योग-योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण ने कुरूक्षेत्र में धर्मयुद्ध के बीच खड़े अर्जुन को निष्काम भाव से युद्व करने और अपने कर्म पथ पर निरंतर बढ़ने की सीख को दोहराया था. आजकल के व्यस्तता भरे जीवन शैली के युग में, लोगों को गीता से सीख लेने की जरूरत है.
पढ़ें:संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे का किसानों को तोहफा, 28 गांवों के लिए दी नहर की सौगात