छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: गीता जयंती उत्सव में शामिल हुए संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे - संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे

संसदीय सचिव और नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे शुक्रवार को गीता जयंती उत्सव में शामिल हुए. जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की, साथ ही कई विकासकार्यों की घोषणा भी की.

Gurudayal Singh Banjare attended the Geeta Jayanti celebration
पूजा करते गुरुदयाल सिंह बंजारे

By

Published : Dec 26, 2020, 12:13 AM IST

बेमेतरा: संसदीय सचिव और नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे शुक्रवार को नवागढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे. जहां वे छिरहा के पास बीरमपुर गांव में गीता जयंती उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. संसदीय सचिव ने यहां ग्रामीणों की मांग पर गायत्री मंदिर में बाउंड्रीवाल और झेलियापुर से बिरमपुर तक सड़क निर्माण की घोषणा की.

गीता जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए संसदीय सचिव

कर्म करने के लिए गीता से सीख लेने की जरूरत: संसदीय सचिव

गीता जयंती समारोह में संसदीय सचिव ने श्रीमद्भगवत गीता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दैनिक जीवन में भगवत गीता की महत्ता और प्रासंगिकता को शामिल करना चाहिए. मनुष्य को कर्म पर विश्वास कर फल की चिंता नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि योग-योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण ने कुरूक्षेत्र में धर्मयुद्ध के बीच खड़े अर्जुन को निष्काम भाव से युद्व करने और अपने कर्म पथ पर निरंतर बढ़ने की सीख को दोहराया था. आजकल के व्यस्तता भरे जीवन शैली के युग में, लोगों को गीता से सीख लेने की जरूरत है.

पढ़ें:संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे का किसानों को तोहफा, 28 गांवों के लिए दी नहर की सौगात

विकास कार्य की घोषणा

कार्यक्रम में आसपास के 22 गांव के जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए थे. जहां ग्रामीणों की मांग पर संसदीय सचिव ने गायत्री परिवार को मंदिर परिसर में बाउंड्री वाल निर्माण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की. इसके अलावा ग्रामीणों ने मुंगेली जिले के सीमावर्ती गांव झेलियापुर से बिरमपुर तक सड़क की मांग की. जिसपर संसदीय सचिव ने सड़क निर्माण की घोषणा की.

ग्रामीण रहे मौजूद

कार्यक्रम में संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे, गायत्री परिवार के प्रमुख बाबूराम ठाकुर, गोपाल सिंह, ओम प्रकाश ठाकुर, राजीव लोचन सिंह, चतुर सिंह, तीरथ राम, गजानंद सिंह, रामचरण चंद्राकर सहित अंचल के ग्रामीण पदाधिकारी और किसान मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details