बेमेतरा: संसदीय सचिव और नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के बोरतरा, नेवसा और प्रतापपुर गांव के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने सेवा सहकारी समिति और धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन किया. ग्राम बोरतरा और प्रतापपुर में संसदीय सचिव ने मितानिन बहनों को साड़ी भेंट कर उन्हें सम्मनित भी किया. वहीं कृषि विभाग की ओर से हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत 250 किसानों को चना बीज का वितरण भी किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुरदयाल बंजारे ने कहा कि पहले विधानसभा में केवल 22 सेवा सरकारी समितियां ही थी. जिससे किसानों को अपने धान की फसल बेचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. किसानों को लंबी दूरी तय कर अपनी फसल बेचने और खेती के लिए खाद खरीदने जाना पड़ता था. जिससे समय की बर्बादी के साथ-साथ उन पर आर्थिक बोझ भी पड़ता था.
पढ़ें:वित्तीय वर्ष के पहले जारी की जाएगी धान खरीदी की चौथी किस्त: भूपेश बघेल