बेमेतरा:कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर नवागढ़ में ITI छात्रावास को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. जहां कोरोना जांच और उपचार की व्यवस्था है. संसदीय सचिव और नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे अधिकारियों के साथ नवनिर्मित कोविड अस्पताल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. संसदीय सचिव बंजारे ने कोविड सेंटर में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.
ITI छात्रावास को बनाया कोविड-19 अस्पताल
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा नवागढ़ के ITI छात्रावास को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित किया गया है. जहां 50 बेड की सुविधा है. यहां 20 बेड ऑक्सीजन और 30 बेड नॉर्मल आईशोलन के लिए है. संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर कम समय में कोविड अस्पताल तैयार करने के लिए अधिकारियों के काम की सराहना की.
भूतपूर्व पीएम राजीव गांधी को कंदमूल खिलाने वाली बल्दी बाई निकलीं कोरोना पॉजिटिव