छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खुलासा : बेटे ने की ऐसी हरकत कि परिजनों ने घोंट दिया गला - बेरला थानाक्षेत्र

बेरला थाने क्षेत्र के कांडरका चौकी इलाके में एक परिवार ने बेटे की हरकतों से परेशान होकर उसका गला घोंट दिया.

शराबी बेटे की हरकतों से तंग होकर परिजनों ने घोंटा गला

By

Published : Oct 6, 2019, 12:08 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 1:37 PM IST

बेमेतरा: जिले में हत्या का एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है, जिसमें मां-बाप और बहन ने बेटे के शराब पीने और घर में गाली-गलौज करने से तंग हो गए थे, जिसके बाद परिवार वालों ने एकमत होकर शराबी बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी.

दरअसल, मामला रायपुर से सटे बेरला थाने के कांडरका चौकी का है, जहां खुरमुंडा गांव में बीते 22 अगस्त की रात दीपक कुमार नायक पिता रामकुमार नायक की लाश गांव के चिंगारा तालाब के पास संदिग्ध हालत में बरामद की गई थी, जिसके गले और चहेरे पर नाखून के निशान थे.

परिवार ने की हत्या
कांडरका पुलिस ने बताया कि मामले में परिजनों से पूछताछ हुई है, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. पुलिस ने बताया कि परिवार के लोगों ने उसके नशे की आदत और गाली-गलौज से परेशान थे. इसके बाद परिवार वालों ने हाथ-पैर बांधकर उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी. साथ ही सबूत छिपाने की नीयत से लाश को अपने गांव के चिंगारा तालाब पर फेंक दिया था. फिलहाल, सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Oct 6, 2019, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details