बेमेतरा: बेमेतरा में पंचायत उपचुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान हुआ. कुल 1085 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उपचुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रेक्षक संयुक्त कलेक्टर दीप्ति गौते ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया.
पंचायत उपचुनाव 2022: बेमेतरा में 69 फीसदी मतदान
बेमेतरा जिले में उपचुनाव (Panchayat by election 2022) हुआ. यहां एक सरपंच और तीन पंच पद के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान (Panchayat by election in Bemetara ) संपन्न हुआ.
1 सरपंच, 3 पंच के लिये उपचुनाव: बेमेतरा जिले में नवागढ़ ब्लॉक है. इस ब्लॉक के बाघुल गांव में सरपंच पद के लिए मतदान हुआ. नवागढ़ के ग्राम सम्बलपुर में पंच पद के लिए वार्ड क्रमांक 11 में, ग्राम कामता में वार्ड क्रमांक 12 में, बेमेतरा ब्लॉक के ग्राम कुसमी में पंच पद के लिए वार्ड क्रमांक 4 में मतदान हुआ.
पंचायत उपचुनाव में 69 फीसदी मतदान: नवागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत कुल 1363 मतदाताओं में 933 मतदाताओं ने अपने वोट डाले. जिनमें से 72 पुरुष एवं 442 महिला शामिल हैं. बेमेतरा ब्लॉक के ग्राम कामता में पंच पद के लिए हुए चुनाव में 210 मतदाताओं में 152 मतदाताओं ने मतदान किया. जिसमें 72 पुरुष और 80 महिला शामिल हैं. बेमेतरा जिले में पंचायत उपचुनाव में 69 फीसदी मतदान हुआ