बेमेतरा: बेमेतरा नवागढ़ मार्ग पर सड़क किनारे लगे पलाश (टेसू) के पेड़ फूलों से खिल उठे हैं. खपरी के पास परसा बदेह के नाम से मशहूर ये फूल सड़क पर आने-जाने वाले राहगीरों का मन मोह रहे हैं. ये नजारा मानो ऐसे लगता है जैसे नए साल के आने पर ये फूल राहगीरों के स्वागत में उमड़ पड़े हों.
VIDEO: सुकून वाली तस्वीरें, टेसू के फूल देख कूल हो जाते हैं यहां से गुजरने वाले लोग - राहगीर
बेमेतरा नवागढ़ मार्ग पर सड़क किनारे लगे पलाश (टेसू) के पेड़ फूलों से खिल उठे हैं.
सड़क किनारे लगे पलाश के फूल
इन दिनों सड़क के दोनों ओर टेसू के लहलहाते फूलों की चर्चा राहगीरों के जुबान पर है. टेसू की अपनी आकर्षक सौंदर्यता के कारण ये फूल राहगीरों के मन को मोह रहे हैं. इन फूलों को जो भी देखता है वो इन पर से नजर नहीं हटा पाता.
अमूमन ये देखा जाता है कि मार्च-अप्रैल के महीने में पतझड़ के दिनों में सभी पेड़ अपने फूल झड़ा देते हैं. लेकिन टेसू या पलाश के पेड़ की खासियत ये है कि बसंत ऋतु के आगमन से गर्मी के दिनों तक अपनी सौंदर्यता बरकरार रखते हैं.