छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: नेशनल हाईवे पर पलटा धान से लदा ट्रक - जिला धान खरीदी नोडल अधिकारी राजेन्द्र वारे

धान परिवहन कर रहा एक ट्रक कठिया तालाब के निकट नेशनल हाईवे में अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया. तत्काल धान बोरा दूसरे ट्रक में लोड कराया गया है.

Paddy transport truck accident
नेशनल हाईवे पर पलटा धान से लदा ट्रक

By

Published : Jan 15, 2021, 2:58 AM IST

बेमेतरा: धान परिवहन कर रहा एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया है. हादसे का कारण ट्रक ओवरलोड होना बताया जा रहा है. ओवरलोड होने कारण धान से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर बेमेतरा- सिमगा मार्ग पर कठिया तालाब के पास नेशनल हाईवे में पलट गया. हादसे के दौरान कई राहगीर बाल बाल बचे हैं. जिला धान खरीदी नोडल अधिकारी राजेन्द्र वारे मौके पर पहुंचे थे.

नेशनल हाईवे पर पलटा धान से लदा ट्रक

ओवरलोड से बढ़ रहे हादसे

ट्रक में 700 बोरा धान था. धान सेवा सहकारी समिति कठिया से धान संग्रहण केंद्र लेंजवारा (सरदा) ले जाया जा रहा था. कठिया तालाब के निकट नेशनल हाईवे में अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया. हांलाकि ट्रक ड्राइवर और सहायक दोनों को कुछ नहीं हुआ है. दोनों सकुशल हैं. जिले में धान की धीमी परिवहन को गति देने के लिए अब ओवरलोड परिवहन किया जा रहा है, जो परेशानी का सबब साबित हो रहा है. कठिया केंद्र के मजदूरों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल धान बोरा दूसरे ट्रक में लोड कराया है. साथ ही जेसीबी की मदद से ट्रक को उठाया गया हैं. ़

पढ़ें:पहले कार से मारी टक्कर फिर न अस्पताल भेजा न ले जाने दिया, कंधे पर उठा ले जा रहा था थाना रास्ते में मौत

जिला नोडल अधिकारी मौके पर पहुंचे
जिला नोडल अधिकारी राजेन्द्र वारे नेशनल हाईवे में धान से भरी ट्रक पलटने की सूचना मिलते ही समिति प्रबंधक रामकिशुन वर्मा के साथ मौके पर पहुंचे. तत्काल माल हमालों के माध्यम से सड़क और किनारे पर बिखरे धान के बोरे को दूसरे वाहन में लोड कराया गया. बता दें कि धान खरीदी के दौरान हर साल ओवरलोड परिवहन के कारण ट्रक हादसे का शिकार होते हैं. लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details