छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बेमेतरा: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, ट्रॉली में रखा पैरा जला

By

Published : Nov 24, 2019, 12:38 PM IST

Updated : Nov 24, 2019, 3:25 PM IST

ग्राम झाल में एक खलिहान में बिजली की तार की वजह से 2 एकड़ के पैरे के साथ एक साइकल जलकर खाक हो गई.

2 एकड़ का पैरा जलकर खाक

बेमेतरा: बिजली विभाग की लापवाही के वजह से ग्राम झाल में दो एकड़ धान की फसल से निकला पैरावट जलकर राख हो गया. खेत से खलिहान ले जाते वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली हाईटेंशन तार से टकरा गई, जिसके बाद देखते ही देखते पैरावट में आग लग गई. देखते ही देखते आग बढ़ती चली गई.

आग को बढ़ते देख आस-पास मौजूद लोगों ने पंप के जरिए आग को बुझाने की कोशिश की. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले साल भी नेम सिंह वर्मा के खलिहान में तार के चपेट में आजाने से ही पैरा जलकर खाक हो गया था. जिसके बाद भी विद्युत विभाग ने अब तक तारों को सही नहीं किया. झूलते तार ग्रामीणों के लिए अब एक बड़ी परेशानी बन चुके हैं.

2 एकड़ का पैरा जलकर खाक

पढ़ें- बेमेतरा सड़क हादसा : सीएम भूपेश ने ट्वीट कर जताया दुख

जिले में विद्युत विभाग के इस रवैये से विद्युत के संधारण सुधारण कार्य अधर पर हैं. जिससे लगातार परेशानी सामने आ रही है. आए दिन इसकी वजह से कोई न कोई हादसे हो रहे है. इसके बाद भी विभाग सुधार के लिए कोई कार्य नहीं कर रहा है.

Last Updated : Nov 24, 2019, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details