छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा जिले में अबतक 2 लाख 46 हजार मिट्रिक टन धान की हुई खरीदी - Paddy purchased in Bemetara district

Paddy purchased in Bemetara बेमेतरा जिले में अब तक किसानों से 502 करोड़ रुपये का धान खरीदा जा चुका है. महीने भर में ही 36 प्रतिशत धान खरीदी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 4, 2022, 2:25 PM IST

बेमेतरा: जिले में धान खरीदी का महापर्व जारी है. जिले में 102 सेवा सहकारी समितियों के 123 उपार्जन केंद्रों में 60 हजार 154 किसानों से अब तक 2 लाख 46 हजार मिट्रिक टन धान की खरीदी पूरी हो चुकी है. 356 करोड़ का भुगतान किसानों को किया जा चुका है.

जिले में 49 फीसदी धान का हुआ उठाव:बेमेतरा जिला में अब तक 502 करोड़ के धान लिए जा चुके हैं वही खरीदी के 1 माह में करीब 36 फीसदी खरीदी हो चुकी है वहीं खरीदी के 49 फ़ीसदी धान का परिवहन भी हो चुका है। जिले में पूर्व में अरुण लिए किसानों से ऋण वसूली का कार्य विचारी है जिले में अब तक कुल 167 करोड़ के ऋण की वसूली की गयी है.

1 लाख 25 हजार मिट्रिक टन धान डंप:जिले में अब तक 1 लाख 20 हजार मिट्रिक टन धान का परिवहन किया जा चुका है.1 लाख 25 हजार मिट्रिक टन धान समितियों में डंप पड़े हुए हैं. जिनका परिवहन किया जाना शेष है. धान खरीदी के साथ परिवहन के लिए डीओ काटने का काम जारी है. जिले में 1 लाख 82 हजार मिट्रिक टन धान के उठाव डीओ काटे जा चुके हैं.

टोकन ऐप बना किसानों का संगवारी:शासन की तरफ से किसानों के लिए टोकन तुंहर हाथ ऐप तैयार किए गया है. जिससे क्षेत्र के किसान घर बैठे टोकन काट रहे हैं. इस व्यवस्था के कारण किसानों को बड़ी राहत मिली है. साथ ही किसानों को टोकन के लिए समितियों में चक्कर काटना भी नहीं पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details