बेमेतरा: बारदाने की कमी को लेकर सेवा सहकारी समिति अंधियारखोर के अंतर्गत आने वाले गांव के नराज ग्रामीणों ने आज नवागढ़-बेमेतरा मुख्यमार्ग पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और 1 घंटे तक राजमार्ग को जामकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. चक्काजाम की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम डी आर डाहीरे ने किसानों को बारदाना आने के बाद धान खरीदने का आश्वाशन दिया, तब जाकर किसानों ने चक्काजाम समाप्त किया.
धान खरीदी को महज 2 दिन ही बचे हैं और सेवा सहकारी समिति अंधियारखोर में 34 हजार बारदाने की जरूरत है. किसान लगातार सेवा सहकारी समिति के चक्कर काटकर परेशान हो रहे हैं. आज किसानों मुख्य सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा कर सड़क पर बैठ गए और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. शाम को नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम झाल में भी नाराज किसानों रास्ता जाम कर दिया.
किसानों ने किया चक्काजाम