छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में फिर से धान खरीदी शुरू, 19 मार्च तक होगी खरीदी

बेमेतरा जिले में एक बार फिर से धान खरीदी शुरू हो गई है. जिले के 29 केंद्रों में 19 मार्च तक 8423 टोकन धारी किसानों से करीब 3 लाख क्विंटल धान खरीदा जाना है. वहीं केंद्रों में रखे धान बारिश से भीग गया, जिससे किसानों को नुकसान हुआ है. किसानों को अपना धान बेचने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

Paddy purchase in Bemetra started again
बेमेतरा में धान खरीदी फिर से शुरू

By

Published : Mar 18, 2020, 12:44 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 12:51 PM IST

बेमेतरा: जिले में लगातार किसानों के उग्र प्रदर्शन के बाद एक बार फिर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो गई है. जिसमें 29 केंद्रों में 19 मार्च तक 8423 टोकन धारी किसानों से करीब 3 लाख क्विंटल धान खरीदा जाना है.

धान खरीदी फिर से शुरू

बारदाना और परिवहन संकट के कारण प्रदेश सरकार ने टोकन वाले किसानों से धान लेने का निर्णय लिया है. हाल ही में शुरू हुई धान खरीदी में टोकन कटने के बाद उपार्जन केंद्रों के फड़ में रखे धान ही खरीदे जा रहे हैं. धान बेचने आए किसानों ने बताया कि टोकन कटने के बाद अगर फड़ तक धान नहीं पहुंचता है तो उसे खरीदा नहीं जाएगा, जो चिंता का विषय है.

इन जगहों से खरीदे जाने हैं धान

  • जिले के खंडसरा क्षेत्र में 2742 किसानों का 1 लाख 22 हजार 82 क्विंटल धान खरीदा जाना है.
  • नवागढ़ विकासखंड के 11 खरीदी केंद्रों के 4107 किसानों से 1 लाख 77 हजार 936 क्विंटल धान खरीदा जाना है.
  • देवरबीजा क्षेत्र के 894 किसानों का 35 हजार 647 क्विंटल धान खरीदा जाना है.

25 फीसदी धान का नुकसान

धान बेचने आए किसानों ने बताया कि उपार्जन केंद्रों के फड़ में रखा धान बारिश से भीग चुका है. करीब 25 फीसदी धान का नुकसान हुआ है. जिसे अब अलग किया जा रहा है. बारिश के कारण रखा धान सड़ गया है. जिससे अब दुर्गंध आ रही है. वहीं किसानों को एक बार फिर फसल बेचने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है.

Last Updated : Mar 18, 2020, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details