बेमेतरा: प्रदेश में धान खरीदी का काम पूरा हो चुका है. बंपर लिमिट के कारण क्षमता से अधिक धान उपार्जन केंद्रों में डंप पड़े हुए हैं. वहीं उपार्जन केंद्रों में धीमे परिवहन से काफी परेशानी हो रही है. जिले के 113 धान उपार्जन केंद्रों में 1 लाख 30 हजार 180 किसानों से 5 लाख 87 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है.
60 फीसदी धान उपार्जन केंद्रों में रखे
जिले में अब तक केवल 40 से 45 फीसदी धान का ही परिवहन हो पाया है. वहीं 55 फीसदी धान उपार्जन केंद्रों में रखे हुए हैं. इधर बेमौसम बारिश का भी खतरा मंडरा रहा है. धान के रखरखाव में भी परेशानी हो रही है. जिले में 10 खरीदी केंद्रों में लगभग 50 हजार क्विंटल धान का स्टॉक है.