छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: केंद्रों में क्षमता से अधिक धान डंप - bemetra paddy purchasing centre

बेमेतरा के धान उपार्जन केंद्रों में क्षमता से अधिक धान डंप पड़े हैं. जिले में अब तक केवल 40 से 45 फीसदी ही धान का ही परिवहन हो पाया है.

Paddy Dumps Over Capacity in Centers in bemetra
केंद्रों में क्षमता से अधिक धान डंप

By

Published : Feb 1, 2021, 2:21 PM IST

बेमेतरा: प्रदेश में धान खरीदी का काम पूरा हो चुका है. बंपर लिमिट के कारण क्षमता से अधिक धान उपार्जन केंद्रों में डंप पड़े हुए हैं. वहीं उपार्जन केंद्रों में धीमे परिवहन से काफी परेशानी हो रही है. जिले के 113 धान उपार्जन केंद्रों में 1 लाख 30 हजार 180 किसानों से 5 लाख 87 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है.

60 फीसदी धान उपार्जन केंद्रों में रखे

जिले में अब तक केवल 40 से 45 फीसदी धान का ही परिवहन हो पाया है. वहीं 55 फीसदी धान उपार्जन केंद्रों में रखे हुए हैं. इधर बेमौसम बारिश का भी खतरा मंडरा रहा है. धान के रखरखाव में भी परेशानी हो रही है. जिले में 10 खरीदी केंद्रों में लगभग 50 हजार क्विंटल धान का स्टॉक है.

SPECIAL: धान खरीदी ने तोड़ा 20 साल का रिकॉर्ड, लेकिन अब भी उठ रहे सवाल

क्षमता से अधिक डंप हुए धान

धान खरीदी के बाद परिवहन का आलम यह है कि 4 हजार क्विंटल डंप की क्षमता वाले उपार्जन केंद्रों में 40 हजार क्विंटल धान डंप पड़े हैं. वहीं जिले में देरी से शुरू हुआ परिवहन अब समस्या बनता जा रहा है. नवागढ़ के नांदघाट में 43 हजार क्विंटल, नवागढ़ उपार्जन केंद्र में 48 हजार क्विंटल, मारो में 49 हजार क्विंटल, कुंरा में 51 हजार क्विंटल, पुटपुरा में 54 हजार क्विंटल, संबलपुर में 48 हजार क्विंटल, बदनारा में 44 हजार क्विंटल धान डंप पड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details