छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: उपार्जन केंद्रों में सड़ रहा धान, परिवहन में लेटलतीफी

धान खरीदी पूरा होने के महीनों बीत जाने के बाद भी धान का उठाव नहीं हो पाया है. धीमे परिवहन के कारण उपार्जन केंद्रों में डंप पड़ा धान अब बेमौसम बारिश की भेंट चढ़ रहा है.

By

Published : Apr 6, 2020, 1:09 PM IST

Paddy deteriorating in procurement centers in-bemetra
बेमौसम बारिश से धान खराब

बेमेतरा:धान खरीदी पूर्ण होने के महीनों बीतने के बाद भी धान का उठाव नहीं हो पाया है. परिवहन नहीं होने के कारण उपार्जन केंद्रों में डंप पड़ा धान अब बेमौसम बारिश की भेंट चढ़ रहा है. जिले में कुल 4 लाख 96 हजार मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है, जिसमें अब तक 70 फीसदी का ही परिवहन हो पाया है. 30 फीसदी धान अब भी धान खरीदी केंद्रों में पड़े हुए हैं, जो बेमौसम बारिश की भेंट चढ़ रहे हैं.

बेमौसम बारिश से खराब हो रहा धान

कलेक्टर शिवअनंत तायल ने बताया कि बीच में धान की ट्रांसपोर्टिंग धीमी हुई थी, अब दोबारा शुरू कर दी गई है. अब धान दुर्ग संग्रहण केंद्र में भेजा जा रहा है. उन्होंने हालात को सामान्य बताया.

बेमौसम बारिश से खराब हो रहा धान
बेमौसम बारिश से खराब हो रहा धान

ABOUT THE AUTHOR

...view details