छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतराः कोविड अस्पताल से ऑक्सीजन सप्लाई पाइप चोरी - बेमेतरा क्राइम न्यूज

बेमेतरा जिला कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप के चोरी का मामला सामने आया है. जिसमें चोरों ने करीब 40 हजार के कॉपर निर्मित ऑक्सीजन पाईप की चोरी कर ली है. मामले में अस्पताल प्रबंधन ने चोरी की रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

आक्सीजन सप्लाई पाइप चोरी , Oxygen supply pipe stolen
कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई की पाइप चोरी

By

Published : Apr 2, 2021, 4:11 PM IST

बेमेतराःजिले के कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई पाइप चोरी होने का मामला सामने आया है. मामले में अस्पताल प्रबंधन ने बेमेतरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है. पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई की पाइप चोरी

कोविड अस्पताल से ऑक्सीजन पाइप की चोरी

जिला अस्पताल के पास बने जच्चा-बच्चा अस्पताल में यह चोरी की घटना हुई है.जच्चा-बच्चा अस्पताल को हाल में कोविड केयर सेंटर अस्पताल बनाया गया था. जहां से ऑक्सीजन सप्लाई वाली पाइप अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. मामले में अस्पताल प्रबंधन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है. जिला अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. मेरे ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

कांकेरः CCTV कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात

चोरी हुए सामान की कीमत करीब 40 हजार रुपए

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोविड अस्पताल से चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार 10 मीटर ऑक्सीजन पाइप, कॉपर-एल्युमिनियम का तार और पाइप, कनेक्टर सहित अन्य सामान गायब है. अस्पताल के अंदर तीन जगहों पर चोरी की गई है. चोरी की गई सामान की कीमत करीब 40 हजार रुपए है.

जांच में जुटी पुलिस

बेमेतरा SDOP राजीव शर्मा ने बताया की मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. प्रबंधन की रिपोर्ट पर जांच की जा रही है. जल्द ही पतासाजी कर चोरों को पकड़ लिया जाएगा. मामले में चौकीदार और कबाड़ियों से पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details