बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम में बदलाव हुआ है. बीते तीन दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश ने जहां ठंड बढ़ा दी है वहीं फसलों को भी नुकसान हो रहा है. जिले में अरहर की खेती कर रहे किसान बदलते मौसम के कारण कीटों के प्रकोप से परेशान हैं. कीटों ने अरहर की फूल को नष्ट करना शुरू कर दिया है. किसानों का कहना है कि शुरुआत में फसल अच्छी थी. अचानक मौसम में हुए बदलाव के कारण फसलों को नुकसान हो रहा है.
बेमेतरा: बारिश से अरहर की फसलों पर कीटों का हमला, अन्नदाता परेशान - अरहर पर बारिश का कहर
बेमेतरा में बेमौसम बारिश से अरहर की फसल खराब हो रही है. बारिश से कीटों का प्रकोप बढ़ गया है. जिससे किसान परेशान हैं. किसानों का कहना है कि शुरुआत में फसल अच्छी थी. अचनाक मौसम में हुए बदलाव के कारण फसलों को नुकसान हो रहा है.
![बेमेतरा: बारिश से अरहर की फसलों पर कीटों का हमला, अन्नदाता परेशान Outbreak of pests on arhar crop](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9886045-294-9886045-1608029383884.jpg)
किसान फत्ते साहू मनहरण निषाद ने बताया कि मौसम में हो रहे परिवर्तन और रिमझिम बारिश से अरहर की फसल में कीटों का प्रकोप है. रासायनिक दवाओं का कीटों पर असर नहीं हो रहा है. किसानों ने बताया कि वे 2 बार रसायनिक दवाओं का छिड़काव कर चुके हैं. परंतु बार-बार मौसम में परिवर्तन की वजह से कीटों पर नियंत्रण नहीं हो रहा है. जिससे वे परेशान हैं. किसानों ने बताया कि शुरुआत में फसल बहुत ही अच्छी थी. लेकिन बाद में एकाएक अरहर के फूल झड़ गये. जिससे अब फल की उम्मीद नही हैं.
पढ़ें: मुंगेली: बेमौसम बारिश से किसान परेशान, फसलों के खराब होने की सता रही चिंता
कृषि अधिकारी एमडी मानकर ने बताया कि जिले में अरहर का रकबा बढ़ा है. करीब 4 हजार हेक्टेयर में खेती की जा रही है. अरहर की फसल में फूल झड़ जाने के बाद फूलों के वापस लगने की संभावना कम है. कीटों के लिए किसान कई कीटनाशक दवाओं का इस्तेमाल कर रहें हैं.