बेमेतरा: बेरला में स्कूल के पास देशी शराब की दुकान को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बीते दिनों शराब दुकान हटाने के लिए एक समाज सेवी संगठन द्वारा प्रदर्शन के दौरान 4 लोगों की गिरफ्तारी के मामले में अब सियासत शुरू हो गई है.
स्कूल के सामने शराब की दुकान, विरोध करने पर 4 लोगों को भेजा जेल - गिरफ्तारी
बेमेतरा: बेरला में स्कूल के पास देशी शराब की दुकान को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बीते दिनों शराब दुकान हटाने के लिए एक समाज सेवी संगठन द्वारा प्रदर्शन के दौरान 4 लोगों की गिरफ्तारी का मामला अब सियासी मुद्दा बन रहा है.
मामले में राज्य सरकार के साथ जिला प्रशासन निशाने पर है. गिरफ्तार समाजसेवियों के समर्थन में अब गौ सेवा संगठन के साथ बीजेपी ने भी प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ अब सांसद विजय बघेल भी धरना प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे हैं.
तत्कालीन कलेक्टर ने दिए थे दुकान हटाने के आदेश
बताया जा रहा है, 20 दिनों पहले तत्कालीन कलेक्टर ने शराब दुकान हटाने का आदेश जारी किया था. इसी बीच कलेक्टर का तबादला हो गया. जिसके बाद मामला दब गया और आबकारी विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद जिले के एक समाज सेवी संगठन ने शराब दुकान के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिसपर पुलिस ने संगठन के 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.