बेमेतरा : लॉकडाउन में मिली कुछ छूट की वजह से 4 मई से जिलेभर की शराब दुकानें सुबह 10 बजे से खोल दी गई हैं. यहां सुबह से ही मदिरा प्रेमियों का जमावड़ा लगा हुआ है. वहीं इतनी भीड़ के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
बेमेतरा: शराब दुकानों में लगी लंबी कतारें, हाथ पर हाथ धरे बैठी रही पुलिस - liquor store open bemetara
बेमेतरा में शराब की दुकान खुलने के बाद लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी नहीं समझ रहे. वहीं पुलिस भी हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है.
जिले के बेमेतरा, नवागढ़, साजा, थान खम्हरिया सहित सभी शराब दुकानों में सैकड़ों की संख्या में लोग खड़े दिखे. इस बीच लॉकडाउन के सभी नियमों की धज्जियां उड़ती दिखीं. न लोगों की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न सभी लोग मास्क का उपयोग कर रहे हैं.
भीड़ के मद्देनजर शराब दुकानों में पुलिस जवान तैनात हैं, बैरिकेड्स भी लगाए गए हैं, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा है कि कोई भी व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता नहीं दिख रहा है, जो बाद में परेशानी का सबब बन सकता है.