छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: कैशबैक के नाम पर ऑनलाइन ठगी, साइबर सेल ने वापस दिलाए रुपए - बेमेतरा समाचार

बेरला थाना क्षेत्र के बहेरा गांव का एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया. हैकर ने युवक को कैशबैक का झांसा देकर उसके खाते से 48 हजार रूपए पार कर दिया. युवक ने मामले की जानकारी साइबर सेल को दी, जिसके बाद साइबर क्राइम सेल ने युवक को 33 हजार रुपए वापस दिलाए. वहीं पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है.

online-fraud-in-the-name-of-cashback-in-bemetra
बेरला थाना क्षेत्र में ठगी

By

Published : May 31, 2020, 1:15 PM IST

बेमेतरा:बेरला थाना क्षेत्र में कैशबैक के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें युवक के खाते से 48 हजार रुपये निकाल लिया गया है. अचानक खाते से रकम गायब होने पर युवक ने मामले की शिकायत साइबर सेल से की, जिसके बाद साइबर सेल ने हैकर से युवक को कुछ रुपए वापस करा दिए हैं.

बेमेतरा: कमिश्नर ने किया बेरला क्वॉरेंटाइन सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण

दरअसल, पूरा मामला बेरला थाना क्षेत्र के बहेरा गांव का है. जहां रहने वाले नेम कुमार साहू ने बेरला थाने में मोबाइल नंबर 9351374825 धारक के खिलाफ 48 हजार 78 रुपए धोखाधड़ी की रिपोर्ट लिखाई, जिसमें बेरला पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया. मामले की तफ्तीश में पता चला कि आरोपी ने नेमकुमार को 'फोन पे' पर कैशबैक मिलने का झांसा दिया, जिसके बाद आरोपी ने युवक को एक एप डाउनलोड करने को कहा. एप डाउनलोड करने के बाद युवक के खाते से तकरीबन 48 हजार 78 रुपए निकाल लिया.

बेमेतरा: कोरोना पॉजिटव मरीज मिलने के बाद कई गांव सील, स्वास्थ्य और पुलिस अमला तैनात

मामले में बेरला पुलिस साइबर सेल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नेमकुमार साहू को 33 हजार 398 रुपए रिफंड करा दिया. वहीं शेष राशि वापस कराने के लिए पुलिस कार्रवाई में लगी हुई है. पुलिस के मुताबिक इश तरह से कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अभी नेमकुमार को रुपए वापस कराया गया है.

बेमेतरा: टिड्डी दल के प्रकोप से बचाव के लिए अलर्ट जारी, नियंत्रण दल गठित

बता दें कि ऑनलाइन सुविधा लोगों के लिए जितना फायदेमंद है, उतना ही घातक है. भोलेभाले ग्रामीण ज्यादा रकम पाने के लालच में ठगी कर शिकार हो रहे हैं. साइबर क्राइम के बढ़ते ग्राफ पर अंकुश लगाने के लिए साइबर सेल लगातार कोशिश कर रहा है, बावजूद इसके ग्रामीण इलाके के लोग हैकर्स के झांसे में आ जाते हैं और रुपए गवां देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details