छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में रविवार को 1 हजार युवाओं ने लगवाया टीका - covid vaccination update in Bemetra

बेमेतरा में 18 प्लस के 1867 युवाओं ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज रविवार को लगवा लिया है. जिले में कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सीनेशन अभियान धीमी गति से चल रहा है. हर दिन 450-500 लोगों को टीका लग रहा है.

1867 youth vaccination till now Bemetara
बेमेतरा में अबतक 1867 युवाओं को टीका लगा

By

Published : May 10, 2021, 2:38 PM IST

बेमेतरा:बेमेतरा में लॉकडाउन (Lockdown in Bemetara) और कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination in Bemetara) का फायदा अब दिख रहा है. जिले में हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है. जिले में रविवार को 115 कोरोना संक्रमित मिले. वहीं जिले में अब तक 1 लाख 10 हजार 692 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. 1867 युवा भी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवा चुके हैं. जिसमें रविवार को ही लगभग 1 हजार लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया.

रायपुर के माना बाल सुधार गृह में कोरोना विस्फोट, 45 बच्चे और 5 स्टाफ पॉजिटिव


जिले में वर्तमान में 2739 एक्टिव केस
बेमेतरा में अबतक कुल 17 हजार 819 कोरोना पॉजिटिव की पहचान की जा चुकी है. वहीं 14 हजार 832 कोरोना पॉजिटिव इलाज के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में जिले में 2739 कोरोना पॉजिटिव सक्रिय हैं. जिनका इलाज जारी है. वहीं जिले में अबतक 253 कोरोना पॉजिटिव की मौत भी हो चुकी है.

अच्छी खबर: छत्तीसगढ़ में लगातार घट रही कोरोना मरीजों की संख्या, जानिए देशभर का हाल


280 ऑक्सीजन बेड के भरोसे जिला
जिले में सभी सरकारी अस्पतालों को मिलाकर कोरोना इलाज के लिए 280 बेड हैं. सभी मे ऑक्सीजन की व्यवस्था है. साथ ही 10 आईसीयू बेड है. होम आईसोलेशन में इलाज किया जा रहा है. जिले के सभी सायुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड इलाज 20 ऑक्सीजन बिस्तर के साथ शुरू की गई है. जिसे 50 बिस्तर करने की तैयारी चल रही है. वहीं नवागढ़ और मारो में अस्पताल तैयार होने के बाद भी अबतक शुरू नहीं हो सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details