बेमेतरा: साजा ब्लॉक के बीजा ग्राम पंचायत में एक कोरोना मरीज की पहचान की गई है. जानकारी के मुताबिक, युवक को आंगनबाड़ी केंद्र में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था, जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे गांवभर में हड़कंप मच गया है.
बेमेतरा: अपर कलेक्टर, सीएमओ, नायब तहसीलदार समेत 45 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक महीने पहले अहमदनगर से करीब 10 मजदूर बीजा ग्राम पंचायत आए थे, जिनका कोरोना सैंपल लिया गया था. इनमें से एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. युवक को इलाज के लिए बेमेतरा कोविड-19 सेंटर ले जाया गया है, जहां युवक का इलाज जारी है.
साजा ब्लॉक में एक 20 वर्षीय युवक मिला कोरोना पॉजिटिव बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, 23 नए मरीजों की हुई पहचान
साजा बीएमओ डॉ. अश्विनी वर्मा ने बताया कि बीजा ग्राम पंचायत में एक बार फिर से सभी का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. जिले में जिस तरह से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने लगा है, उसके कारण एक बार फिर से लॉकडाउन के हालात बनने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है.
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
बता दें कि शनिवार को बेमेतरा में कांग्रेस जिला अध्यक्ष और अपर कलेक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर दफ्तर और पुलिस अधिक्षक का दफ्तर सील किया गया था. इसके अलावा बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. इस बात की CMHO सतीश शर्मा ने पुष्टि की थी.