छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत, दूसरा गंभीर - बेमेतरा सड़क हादसे की ताजा खबरें

बेमेतरा में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार शख्स की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

road accident in bemetara
बेमेतरा में सड़क हादसा

By

Published : Jun 9, 2020, 3:36 PM IST

बेमेतरा:अंधियारखोर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे में दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सड़क हादसे में एक शख्स की मौत

जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार सुबह करीब 9 बजे की है, जब बेमेतरा की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है, बाइक पर दो लोग सवार थे, इसमें बाइक चला रहे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं हादसे में बाइक के पीछे बैठा शख्श गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बाल-बाल बचा किसान

घायल शख्स के पास से मिले आधार कार्ड के मुताबिक शख्स बालोद के अर्जुन्दा का रहने वाला है, जिसका नाम दिनेश कुमार मंडले है. हालांकि हादसे में मृत शख्स की पहचान अभी नहीं हो पाया है घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इस दुर्घटना में खेत जा रहे अंधियारखोर गांव का एक किसान बाल-बाल बच गया, हादसे में किसान की साइकिल टूट गई है.

पढ़ें:रायपुर : पानी की जर्जर टंकी तोड़ते वक्त हादसा, मजदूर की मौत

लॉकडाउन के बाद जिले में एक बार फिर सड़क दुर्घटना में तेजी आई है. तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से आये दिन लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details