बेमेतरा :जिले में तेज रफ्तार के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं. रविवार को भी एक तेज रफ्तार ट्रक पलट गया, जिसके नीचे दबने से ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं ट्रक चालक का साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज सिमगा उपस्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
बेमेतरा : झपकी ने ट्रक ड्राइवर को सुला दिया मौत की नींद - बेमेतरा न्यूज
ट्रक छतरपुर से आटा लोड कर रायपुर की ओर आ रहा था, तभी चालक को झपकी आ गई और ट्रक बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गया. ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.
सड़क हादसा
जानकारी के मुताबिक ट्रक छतरपुर से आटा लोड कर रायपुर की ओर आ रहा था, तभी चालक को झपकी आ गई और ट्रक बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक पलट गया और ड्राइवर उसके नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे में ट्रक चालक के साथी को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे सिमगा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. आसपास के लोगों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.