बेमेतरा:सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बाबा मोहतरा गांव में 7 जून को करंट की चपेट में आने से एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गई थी. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने एक किसान राकेश साहू को गिरफ्तार किया है. किसान के खिलाफ 304 के तहत केस दर्ज किया गया है.
बताते हैं, 7 जून को लोकेश्वर यादव मवेशी चराने खेतों में गया था. जहां खेत के मेड़ पर लगे फेंसिंग वायर की चपेट में आ गया था, जिससे करंट प्रवाहित हो रहा था. इससे लोकेश्वर यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी. बाद में इसकी सूचना खेत के मालिक राकेश साहू को दी गई. जिसके बाद राकेश साहू नें लाइनमैन के हेल्पर बलराम वर्मा को इसकी सूचना दी, जिसके बाद बिजली काट बच्चे को फेंसिंग वायर से बाहर निकाला गया, हालांकि तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. उस वक्त बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पंचनामा की कार्रवाई कर अवैध विद्युत कनेक्शन को काट फेंसिंग वायर को जब्त कर लिया था.