बेमेतरा:साजा ब्लाक के देवकर चौकी के पास ग्राम राखी जोबा में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है. इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि परिवार दुर्ग से बेमेतरा आ रहा था. तभी यह हादसा हुआ. परिवार बेमेतरा से सिंघोरी से दुर्ग गए हुए थे. अपनी बेटी की शादी की बात करकर परिवार वापस लौट रहा था तभी यह हादसा हुआ. राखी जोबा ग्राम पंचायत में सड़क पर बैठे मवेशी को बचाने के चलते चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में महिला की मौत हो गई बाकी 6 लोग घायल हो गए.
पढ़ें- नवा रायपुर में स्टंट बाइकर्स और रेस करने वाले कार चालकों पर यातायात पुलिस की कार्रवाई
लड़की का रिश्ता तय करना गया था परिवार