बेमेतरा: प्रताप चौक पर ट्रक और मोपेड की जबरदस्त टक्कर में मोपेड चालक की मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक बेकाबू होकर मोपेड से टकरा गया. जिससे मोपेड सवार के सिर पर गंभीर चोटें आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
जिला सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया की ये घटना दोपहर करीब एक बजे की है. मृतक की पहचान ग्राम ढोलिया निवासी अश्वनी साहू के रूप में की गई है. मृतक की उम्र करीब 50 साल है. मृतक किसी निजी काम से बेमेतरा आया था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.