छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा लॉकडाउन: प्रशासन ने किया क्षेत्र का दौरा, लोगों से की गई सतर्क रहने की अपील - Police visit in Bemetara

21 जुलाई रात 12 बजे से 2 अगस्त रात 12 बजे तक बेमेतरा में पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है. जिले में लॉकडाउन का जायजा लेने के लिए SP और अपर कलेक्टर ने क्षेत्र का दौरा भी किया. इस दौरान लोगों को लॉकडाउन के नियमों को गंभीरता से पालन करने की अपील भी की गई है.

lockdown in Bemetara
बेमेतरा में लॉकडाउन

By

Published : Jul 24, 2020, 1:49 AM IST

Updated : Jul 24, 2020, 11:37 AM IST

बेमेतरा: कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 21 जुलाई रात 12 बजे से 2 अगस्त रात 12 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है.बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार कदम उठा रही है. लगातार लोगों को इस ओर जागरूक भी किया जा रहा है. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान यहां जरूरी समान की दुकानों को खोलने के आदेश दिए गए हैं.

बेमेतरा में लॉकडाउन

जिले में लॉकडाउन का जायजा लेने के लिए SP और अपर कलेक्टर ने क्षेत्र का दौरा भी किया. इस दौरान लोगों को लॉकडाउन के नियमों को गंभीरता से पालन करने की अपील भी की गई है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी लोगों को हिदायत दी गई है.

पढ़ें:कोरोना वायरस से BSF जवान की राजधानी में मौत, पत्नी में भी सक्रमण की पुष्टि

इन इलाकों में हुई पेट्रोलिंग

सिटी कोतवाली से नगर के पुराना बस स्टैंड चौक से पेट्रोलिंग शुरू हुई. इस दौरान पेट्रोलिंग पार्टी ने सार्वजनिक स्थानों में आम नागरिकों को शासन के दिशा-निर्देशों को पालन करने और कोरोना वायरस से बचने के लिए सतर्कता बरतने की अपील की है. लोगों को इसके संक्रमण के बचने हेतु सतर्क रखने और अफवाहों से बचने की भी अपील की गई है. लोगों को अनावश्यक रूप से घरों से नहीं निकलने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने के लिए कहा गया है. सैनिटाइजर और साबुन से लगातार हाथ धोने और मास्क लगाने की अपील की गई है.

गुरुवार को प्रदेश में चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. एक दिन में 371 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. तो वहीं 5 लोगों की वायरस से मौत हो गई है. इसमें एक BSF का जवान शामिल है. जो कि दुर्ग जिले में पदस्थ था.

Last Updated : Jul 24, 2020, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details