छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एनएसयूआई ने दुर्ग विश्वविद्यालय की कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन, फीस वापस करने की मांग

साजा में एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को महाविद्यालय के प्राचार्य को दुर्ग विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. कार्यकर्ताओं ने छात्र-छात्राओं को एग्जाम फीस वापस करने की मांग की है.

NSUI submitted a memorandum
कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 13, 2020, 6:30 AM IST

बेमेतरा:साजा में एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को महाविद्यालय के प्राचार्य को दुर्ग विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में फीस लिए जाने के अनुरूप उत्तरपुस्तिका देने की मांग की गई है. या तो छात्रों की फीस वापसी की मांग की गई है.

बाजार से खरीदनी होगी उत्तर पुस्तिका

बता दें कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर विश्वविद्यालयों की परीक्षा ऑनलाइन किए जाने की घोषणा की गई है. जिसमे छात्र-छात्राओ को खुद बाजार से उत्तरपुस्तिका लेकर, उसे उत्तर भरकर जमा करना होगा. लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से छात्र-छात्राओं से एग्जाम फीस के नाम पर 1 हजार 300 लिया गया है. इसके एवज में छात्र-छात्राओं को उत्तर पुस्तिका भी नहीं दिया गया है.

बीमारी को कमजोरी बनाकर सोना नहीं, शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहना है : गुरुदयाल सिंह बंजारे

कार्यकर्ता रहे मौजूद

इसके विरोध में शनिवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने साजा महाविद्यालय के प्राचार्य को दुर्ग विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. कार्यकर्ताओं ने छात्र-छात्राओं को उत्तर पुस्तिका देने, या फिर ली गई फीस को वापस करने की मांग की है. इस दौरान NSUI के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील पटेल, महासचिव लाकेश साहू, अमितेश हुमन, दिनेश कुमार, मनीष, मोहन विक्की, समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.

एहतियात के तौर पर लिया गया फैसला

बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन परीक्षा लेने का फैसला लिया है. जिससे की संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके. छात्र अब घर बैठे ही एग्जाम देंगे. इसके लिए उन्हों बाजारों से ही उत्तर पुस्तिका खरीदनी होगी और उन्हें भरकर विश्वविद्यालय में जमा भी करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details