बेमेतरा:साजा में एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को महाविद्यालय के प्राचार्य को दुर्ग विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में फीस लिए जाने के अनुरूप उत्तरपुस्तिका देने की मांग की गई है. या तो छात्रों की फीस वापसी की मांग की गई है.
बाजार से खरीदनी होगी उत्तर पुस्तिका
बता दें कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर विश्वविद्यालयों की परीक्षा ऑनलाइन किए जाने की घोषणा की गई है. जिसमे छात्र-छात्राओ को खुद बाजार से उत्तरपुस्तिका लेकर, उसे उत्तर भरकर जमा करना होगा. लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से छात्र-छात्राओं से एग्जाम फीस के नाम पर 1 हजार 300 लिया गया है. इसके एवज में छात्र-छात्राओं को उत्तर पुस्तिका भी नहीं दिया गया है.
बीमारी को कमजोरी बनाकर सोना नहीं, शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहना है : गुरुदयाल सिंह बंजारे