बेमेतरा:कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के मद्देनजर पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है, जिसके मद्देनजर जिले के विद्यार्थी जो राजस्थान के कोटा में हैं उनके विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए संयुक्त कलेक्टर ज्योति सिंह (9009458871) को नोडल अधिकारी बनाया गया हैं.
कोटा में पढ़ने वाले छात्रों की सहायता के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त - संयुक्त कलेक्टर ज्योति सिंह
लॉकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में पढ़ने गए बेमेतरा के छात्रों के समस्याओं के निराकरण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने का आदेश बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जारी किया है.
संयुक्त कलेक्टर ज्योति सिंह बनी नोडल अधिकारी
बता दें कि जिले के सैकड़ों छात्र-छात्राएं कोटा राजस्थान में पढ़ रहे हैं, जिन्हें लॉकडाउन के दौरान वहां विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिनकी समस्याओं के निराकरण के लिए यह फैसला लिया गया है. ज्योति सिंह को नोडल अधिकारी बनाए जाने का आदेश बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जारी किया है.