छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा के नवागढ़ ब्लॉक के 150 स्कूलों में नहीं हुआ सूखा राशन वितरण

बेमेतरा के नवागढ़ ब्लॉक (Nawagarh block of Bemetara) के 150 स्कूलों के बच्चों को अबतक सूखा राशन नहीं दिया गया है. कोरोना संक्रमण के दौरान 1 मार्च से 30 अप्रैल तक यानि 40 दिनों का सूखा राशन वितरण किया जाना है, लेकिन शिक्षा विभाग के सुस्त रवैये के कारण अब तक बच्चों को राशन नहीं बांटा गया.

no dry ration distribution in the schools of Bemetara
नवागढ़ ब्लॉक के 150 स्कूलों में नहीं हुआ सूखा राशन वितरण

By

Published : Jun 16, 2021, 3:03 PM IST

बेमेतरा:कोरोना को देखते हुए स्कूली बच्चों को इन दिनों सूखा राशन दिया जाना है, लेकिन सोयाबीन बड़ी के अभाव में नवागढ़ ब्लॉक के 40 फीसदी स्कूलों यानि लगभग 150 स्कूलों में सूखा राशन वितरण नहीं किया गया है. जिले में स्कूली बच्चों के राशन वितरण में जिम्मेदार लापरवाह नजर आ रहे हैं, वे इस ओर बिलकुल ध्यान नहीं दे रहे हैं.

नवागढ़ ब्लॉक के 150 स्कूलों में नहीं हुआ सूखा राशन वितरण

बेमेतरा में लॉकडाउन खुलते ही 25 मई मई से 1 हफ्ते में बच्चों को सूखा राशन वितरण किया जाना था, लेकिन सोयाबीन की बड़ी के अभाव में नवागढ़ ब्लॉक के 150 स्कूलों में अबतक सूखा राशन वितरण नहीं हो पाया. नवागढ़ ब्लॉक में 193 प्राथमिक और 96 मिडिल स्कूल संचालित है. जहां 1 मार्च से 30 अप्रैल तक यानि 40 दिनों का सूखा राशन वितरण किया जाना है, लेकिन अबतक ये काम नहीं किया गया है.

शिक्षा विभाग के सुस्त रवैये के कारण नहीं बंटा सूखा राशन

कोरोना संक्रमण के चलते शासन ने स्कूली बच्चों को सूखा राशन बांटने का फैसला लिया है. जिसमें 40 दिनों का सूखा राशन दिया जा रहा था, लेकिन जिले के नवागढ़ ब्लॉक में विभाग के सुस्त रवैये के कारण राशन वितरण में लेटलतीफी की जा रही है. जिससे स्कूली बच्चे सूखे राशन से वंचित हो रहे हैं. इस संबंध में शहरवासी अजय तिवारी ने कहा कि सूखा राशन वितरण में प्रशासन लापरवाही बरत रहा है. यहां शासन के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है. उप जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने इस मामले में बताया कि नवागढ़ बीईओ से जानकारी ली गई है. अगले 1 से 2 दिनों में सूखा राशन वितरण किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में आज से स्कूलों का नया सत्र शुरू, ऑनलाइन होंगी क्लासेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details