छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगर पंचायत परपोड़ी की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रिंकी जायसवाल ने पदभार ग्रहण किया - नगर पंचायत परपोड़ी

नगर पंचायत परपोड़ी में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रिंकी जायसवाल ने पदभार ग्रहण किया. नगर पंचायत परपोड़ी में कांग्रेस 12 सीट जीतने में कामयाब हुई थी.

नवनिर्वाचित अध्यक्ष रिंकी जायसवाल
नवनिर्वाचित अध्यक्ष रिंकी जायसवाल

By

Published : Jan 19, 2020, 11:45 AM IST

बेमेतरा : नगर पंचायत परपोड़ी में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रिंकी जायसवाल और पार्षदों ने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर नगर पंचायत साजा और नगर पंचायत धमधा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भी उपस्थित रहे. सभी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रिंकी जायसवाल को बधाई दी.

बता दें कि 15 सीटों वाली नगर पंचायत परपोड़ी में कांग्रेस 12 सीट जीतने में कामयाब हुई थी, जिसके बाद कांग्रेस नेता गुड्डू जायसवाल की पत्नी और वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद रिंकी जायसवाल को सर्व सम्मति से नगर पंचायत अध्यक्ष बनाया गया. साथ ही उपाध्यक्ष का पदभार केशव साहू ने ग्रहण किया है.

पढ़ें : नहीं रहे भरोसाराम, सीएम ने इस तरह किया याद

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के कृषि मंत्री और क्षेत्र के विधायक रविंद्र चौबे मौजूद थे. उन्होंने क्षेत्र की जनता को विश्वास, आशीर्वाद और सहयोग बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया है. कृषि मंत्री ने कहा कि 'अब विश्वास पर खरे उतरने की जिम्मेदारी हमारी होगी. हम नगर पंचायत में खूब विकास करेंगे'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details