बेमेतरा:नवागढ़ मार्ग ते झाल गांव में बजरंगबली के मंदिर के पास एक नवजात लावारिस हालत में मिला है. बेमेतरा पुलिस ने बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जिसकी हालत अभी सामान्य बताई जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक झाल गांव में कुछ लड़के जब बुधवार की सुबह लगभग साढ़े 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए तो देखा कि अज्ञात बच्चे को बजरंगबली मंदिर के सामने छोड़ दिया गया है, इनकी सूचना तत्काल बेमेतरा पुलिस को दी गई. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक बच्चा शॉल में लपेटा गया था. साथ ही बच्चे के पास कुछ कपड़े और मुंगेली हॉस्पिटल की पर्ची मिली है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.