बेमेतरा:जिले में स्टांप पेपर की कोई कमी नहीं है. कोषालय से नियमित पर्याप्त मात्रा में स्टांप की सप्लाई वेंडरों को हो रही है, लेकिन वेंडर स्टांप सप्लाई में लापरवाही बरत रहे हैं. जिसके चलते कई वकीलों और पक्षकारों को स्टांप मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ETV भारत ने बेमेतरा जिला न्यायालय में स्टांप पेपर की सप्लाई को लेकर मौके का जायजा लिया. हमने वकीलों और पक्षकारों से स्टांप की उपलब्धता को लेकर लोगों से बातचीत की. इस मामले में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली
'आसानी से मिल जाता है स्टांप'
कुछ वकीलों और पक्षकारों ने सहजता से स्टांप मिलने की बात कही. तो कुछ ने इसकी समस्या के बारे में बताया. वकील ऋषि तिवारी ने बताया कि किसी मामले में यदि उन्हें ज्यादा स्टांप की जरूरत होती है. ऐसे में उन्हें एकमुश्त स्टांप नहीं मिलता. उन्होंने बताया कि कुछ वेंडर प्रिंटिंग कराने पर ही स्टांप और टिकट देते हैं.
'छोटी राशि का स्टांप पेपर आसानी से उपलब्ध'
वकील नरेश तिवारी ने बताया कि बेमेतरा जिला न्यायालय में आसानी से स्टांप की उपलब्धता हो रही है. किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहां की पक्षकारों को छोटी राशि के स्टांप पेपर भी आसानी से उपलब्ध हो जा रहे हैं. उन्होंने कहां की बड़ी राशि के स्टांप की जरूरत पड़ती है तो कोषालय से स्टांप ले लिया जाता है.
'दोगुने दामों में मिलता है स्टांप'
वकील एस साहू ने बताया कि स्टांप पेपर को लेकर गंभीर स्थिति है. उन्होंने कहा कि यहां कुछ वेंडर तय कीमत से ज्यादा दामों पर स्टांप पेपर बेचते हैं. 100 रुपए का स्टांप 200 रुपए में मिलता है. वहीं 200 रुपए का स्टांप को 500 रुपए में बेचा जाता है.
नकली नोट और स्टांप के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार, 7 लाख से ज्यादा की रकम जब्त