छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: स्टांप पेपर की बिक्री को लेकर व्यवस्था सुधारने की जरूरत - स्टांप पेपर की बिक्री को लेकर व्यवस्था सुधारने की जरूरत

बेमेतरा जिले में स्टांप पेपर की कोई कमी नहीं है. कोषालय से नियमित पर्याप्त मात्रा में स्टांप की सप्लाई वेंडरों को हो रही है, लेकिन वेंडर स्टांप सप्लाई में लापरवाही बरत रहे हैं. जिसके चलते कई वकीलों और पक्षकारों को स्टांप मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली.

need-to-improve-the-system-regarding-the-sale-of-stamp-paper-in-bemetra
स्टांप पेपर

By

Published : Mar 15, 2021, 11:02 PM IST

बेमेतरा:जिले में स्टांप पेपर की कोई कमी नहीं है. कोषालय से नियमित पर्याप्त मात्रा में स्टांप की सप्लाई वेंडरों को हो रही है, लेकिन वेंडर स्टांप सप्लाई में लापरवाही बरत रहे हैं. जिसके चलते कई वकीलों और पक्षकारों को स्टांप मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ETV भारत ने बेमेतरा जिला न्यायालय में स्टांप पेपर की सप्लाई को लेकर मौके का जायजा लिया. हमने वकीलों और पक्षकारों से स्टांप की उपलब्धता को लेकर लोगों से बातचीत की. इस मामले में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली

बेमेतरा में स्टांप पेपर की बिक्री को लेकर व्यवस्था सुधारने की जरूरत

'आसानी से मिल जाता है स्टांप'

कुछ वकीलों और पक्षकारों ने सहजता से स्टांप मिलने की बात कही. तो कुछ ने इसकी समस्या के बारे में बताया. वकील ऋषि तिवारी ने बताया कि किसी मामले में यदि उन्हें ज्यादा स्टांप की जरूरत होती है. ऐसे में उन्हें एकमुश्त स्टांप नहीं मिलता. उन्होंने बताया कि कुछ वेंडर प्रिंटिंग कराने पर ही स्टांप और टिकट देते हैं.

स्टांप पेपर की बिक्री को लेकर व्यवस्था सुधारने की जरूरत

'छोटी राशि का स्टांप पेपर आसानी से उपलब्ध'

वकील नरेश तिवारी ने बताया कि बेमेतरा जिला न्यायालय में आसानी से स्टांप की उपलब्धता हो रही है. किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहां की पक्षकारों को छोटी राशि के स्टांप पेपर भी आसानी से उपलब्ध हो जा रहे हैं. उन्होंने कहां की बड़ी राशि के स्टांप की जरूरत पड़ती है तो कोषालय से स्टांप ले लिया जाता है.

स्टांप पेपर की बिक्री को लेकर व्यवस्था सुधारने की जरूरत

'दोगुने दामों में मिलता है स्टांप'

वकील एस साहू ने बताया कि स्टांप पेपर को लेकर गंभीर स्थिति है. उन्होंने कहा कि यहां कुछ वेंडर तय कीमत से ज्यादा दामों पर स्टांप पेपर बेचते हैं. 100 रुपए का स्टांप 200 रुपए में मिलता है. वहीं 200 रुपए का स्टांप को 500 रुपए में बेचा जाता है.

स्टांप पेपर की बिक्री को लेकर व्यवस्था सुधारने की जरूरत

नकली नोट और स्टांप के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार, 7 लाख से ज्यादा की रकम जब्त

'लापरवाही बरत रहे वेंडर'

वकील रूप प्रकाश साहू ने बताया कि स्टांप वेंडर लापरवाही बरत रहे हैं. पक्षकार आकर बताते है कि उन्हें 10 रुपए के स्टांप को 20 रुपए में बेचा जाता है.

'कोरोना के समय हुई थी परेशानी'

वकील रजनी पांडेय ने बताया की जिले में स्टांप की कोई कमी नहीं है. कोरोना के समय पिछले साल स्टांप और टिकिट की थोड़ी दिक्कत हुई थी, लेकिन अब पक्षकारों को आसानी से स्टांप उपलब्ध हो जा रहा है.

स्टांप पेपर की बिक्री को लेकर व्यवस्था सुधारने की जरूरत

'पक्षकारों और वकीलों को आसानी से मिल रहा स्टांप'

स्टांप की उपलब्धता पर वेंडर रमेश तिवारी ने बताया कि 500 तक के स्टांप आसानी से उपलब्ध हैं. उससे ज्यादा के लिए ई- स्टांप की सुविधा है. पक्षकारों और वकीलों को आसानी से स्टांप उपलब्ध हो रहे हैं.

लापरवाही बरतने पर लाइसेंस होगा निरस्त: कलेक्टर

मामले में कलेक्टर शिव अनंत तायल ने कहा कि स्टांप का रेट निर्धारित होता है. यदि कोई वेंडर लापरवाही बरतता है तो लाइसेंस रद्द की कार्रवाई जाती है.

स्टांप का व्यापक उपयोग

स्टांप का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है. जैसे पट्टे, समझौते, रसीदें, अदालत के दस्तावेज समेत तमाम जगहों पर इसका उपयोग होता है. ऐसे में इसकी अहमियत सभी जानते हैं. बहरहाल व्यवस्था सुधारना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details