बेमेतरा: प्रदेश में कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया है, जिसमें पहले अस्पताल, मेडिकल और पेट्रोल पंप को खोलने की अनुमति पहले ही दी गयी थी. वहीं अब आदेश में आंतरिक संसोधन करते हुए खाद्य पदार्थ दूध, ब्रेड, फल, सब्जी, चिकन, मटन, मछली और अंडा बेचने, परिवहन करने और भंडारण करने की अनुमति दे दी गई है.
कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए पूरे प्रदेश में शनिवार से रविवार तक 48 घंटे का टोटल लॉकडाउन किया जाएगा, जिसमें जरूरी सेवा के साथ अब आदेश में संशोधन करते हुए खाद्य समाग्री दूध, ब्रेड, फल, सब्जी, चिकन, मछली और अंडा जैसे रोजमर्रा के सामानों के बिक्री और भंडारण की छूट दे दी गई है. इसके लिए कलेक्टर शिव अनंत तायल ने आदेश जारी किया है.
48 घंटे तक कंप्लीट लॉकडाउन