छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: 48 घंटे के टोटल लॉकडाउन में अब इन दुकानों को भी मिलेगी छूट - bemetara latest news

शनिवार और रविवार को 48 घंटों के पूर्ण लॉकडाउन में मेकिडल, पेट्रोल पंप के अलावा आदेश को संशोधित करते हुए रोजमर्रा की सेवाओं को चालू किया गया है.

goods shops will open
बेमेतरा में टोटल लॉकडाउन

By

Published : May 15, 2020, 1:24 PM IST

बेमेतरा: प्रदेश में कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया है, जिसमें पहले अस्पताल, मेडिकल और पेट्रोल पंप को खोलने की अनुमति पहले ही दी गयी थी. वहीं अब आदेश में आंतरिक संसोधन करते हुए खाद्य पदार्थ दूध, ब्रेड, फल, सब्जी, चिकन, मटन, मछली और अंडा बेचने, परिवहन करने और भंडारण करने की अनुमति दे दी गई है.

टोटल लॉकडाउन में छूट को लेकर आदेश

कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए पूरे प्रदेश में शनिवार से रविवार तक 48 घंटे का टोटल लॉकडाउन किया जाएगा, जिसमें जरूरी सेवा के साथ अब आदेश में संशोधन करते हुए खाद्य समाग्री दूध, ब्रेड, फल, सब्जी, चिकन, मछली और अंडा जैसे रोजमर्रा के सामानों के बिक्री और भंडारण की छूट दे दी गई है. इसके लिए कलेक्टर शिव अनंत तायल ने आदेश जारी किया है.

48 घंटे तक कंप्लीट लॉकडाउन

बता दें कि लॉकडाउन में आंशिक छूट मिलने से कई दुकानें खुलने लगी और लोगों की भीड़ भी बढ़ने लगी थी. इससे कोरोना वायरस के फैलने का खतरा और बढ़ गया था, जिसे नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने 48 घंटे तक कंप्लीट लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. इसके तहत हर शनिवार और रविवार को प्रदेश में कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा, ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

पढ़ें: रायपुर: छूट मिलते ही शादियां करवाने की होड़, कलेक्टर ऑफिस में मची भीड़

छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 60 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 56 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. जबकि 4 मरीजों का इलाज रायपुर AIIMS में जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details