जगदलपुर: वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से देश और दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. इसकी वजह से देश में लॉकडाउन की स्थिति है. वहीं इन सबके बीच बस्तर में नक्सली सक्रिय होकर एक के बाद एक खूनी वारदात को अंजाम दिए जा रहे हैं. संभाग में पिछले 2 हफ्ते में नक्सली 15 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
दरअसल कोरोना वायरस की वजह से किए गए लॉकडाउन के बाद से ही नक्सली लगातार सक्रिय होकर बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों में खूनी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. मुखबिरी के शक में ग्रामीणों की हत्या करने के साथ ही वाहनों में आगजनी और आईडी बम लगाकर जवानों को निशाना बना रहे हैं. पिछले 2 हफ्ते में 15 से भी ज्यादा वारदातों को नक्सली अंजाम दे चुके हैं.
इन घटनाओं को दिया अंजाम
नक्सली सुकमा जिले के दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग में मौजूद पुलिया को आईडी ब्लास्ट कर उड़ाने के साथ, सुकमा के बड़ेसट्टी में ही एक ग्रामीण की हत्या और पुष्पाल में आईडी ब्लास्ट में जवान को निशाना बनाने के साथ सड़क खोदने जैसे वारदात को अंजाम दे चुके हैं. इसके अलावा बस्तर जिले में दरभा ब्लॉक के भडरीमहू गांव में मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की हत्या, कावापाल इलाके में सरेंडर किए 20 से ज्यादा लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए पर्चे भी फेंके. वहीं बीजापुर जिले में सहायक आरक्षक की हत्या, सड़क निर्माण कार्य में लगे एक ठेकेदार की हत्या और वाहनों में आगजनी जैसी घटनाओं को नक्सलियों ने अंजाम दिया है. वहीं दंतेवाड़ा में सड़क मार्ग खोदने के साथ ही नक्सली आईडी ब्लास्ट भी कर चुके है.