छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नवागढ़ विधायक ने खुद को किया होम आइसोलेट, संक्रमित MLA के संपर्क में आये थे गुरुदयाल सिंह बंजारे - छत्तीसगढ़ विधानसभा में कोरोनो

डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आने वाले नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.

MLA Gurudyal Singh Banjare in Home Isolation
विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे होम आइसोलेशन में

By

Published : Jun 22, 2020, 10:37 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 4:13 PM IST

बेमेतरा:राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विधानसभा के विधायक दलेश्वर साहू की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आने वाले विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

नवागढ़ के विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से खुद को होम आइसोलेट करने का फैसला लिया है. वे अपने नवागढ़ के निवास में ही होम आइसोलेट में रहेंगे.

विधानसभा भवन में हुई थी बैठक

नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने बताया कि सोमवार को विधानसभा भवन में प्रश्न संदर्भ समिति की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें कोरोना संक्रमित मिले डोंगरगांव के विधायक दलेश्वर साहू भी मौजूद थे. बैठक खत्म होने के बाद यह पता चला कि विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

भाजपा के विधायक भी हुए थे शामिल

उन्होंने आगे बताया कि संघर्ष समिति की बैठक में दलेश्वर साहू के साथ विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, कुरूद के विधायक अजय चंद्राकर, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा और विधानसभा के सचिव और स्टाफ शामिल हुए थे. विधायक बंजारे ने बताया कि बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया था और वे खुद मास्क पहनकर बैठक में शामिल हुए थे.

नवागढ़ निवास पर होंगे आइसोलेट

नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा है कि उन्हें रोज लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुननी पड़ती है. इसलिए एहतियात के तौर पर अपने नवागढ़ के निवास पर ही वे होम आइसोलेट रहेंगे. ताकि दूसरे लोगों को कोई परेशानी न हो.

डोंगरगांव विधायक पाए गए कोरोना पॉजिटिव

बता दें, छत्तीसगढ़ के डोंगरगांव से ऐसा पहला मामला सामने आया है. यहां डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. विधायक दलेश्वर साहू में कोरोना वायरस के लक्षण देखे जाने के बाद उनका सैंपल एम्स रायपुर भेजा गया था, जहां से सोमवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Last Updated : Jun 23, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details