छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट, बोरतरा गांव सील

नवागढ़ के बोरतरा में शुक्रवार को पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था, जिसके बाद से गांव को पूरी तरह से सील कर दिया है. गांव में स्वास्थ्य विभाग के कार्मचारियों के साथ-साथ पुलिस जवान तैनात किए गए हैं.

Bortara Village Seal, बेमेतरा
बोरतरा गांव सील

By

Published : May 24, 2020, 1:15 PM IST

बेमेतरा: जिले के नवागढ़ में शुक्रवार को कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. नवागढ़ के बोरतरा गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. बोरतरा गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही गांव से लगनी वाली सीमाओं में बेरिकेड्स लगाए गए हैं. जिससे गांव में लोगों की आवाजाही पर रोक लग गई है.

शुक्रवार को आगरा (उत्तरप्रदेश) से नवागढ़ ब्लॉक के बोरतरा गांव में लौटा 33 वर्षीय मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जो 18 मई को अपने गांव वापस आया था. मजदूर के वापस लौटने के बाद उसे क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था और जांच के लिए सैंपल भेजा गया था. मजदूर की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे रायपुर के माना स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मजदूर के साथ वापस लौटे उसकी पत्नी और बच्चे को फिलहाल बोरतरा क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया हैं.

11 लोगों के भेजे गए जांच सैंपल

वहीं बोरतरा गांव में डॉक्टरों और पुलिस की टीम पहुंची. पॉजिटिव मरीज के कक्ष में रह रहे 11 लोगों की भी जांच की गई है और सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

पढ़ें -'अन्नदान अन्नदाता के नाम रथ' से क्वॉरेंटाइन मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था

एसपी ने किया गांव का निरीक्षण

शुक्रवार को पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद एसपी ने गांव का निरीक्षण किया. गांव के स्थिति का जायजा लेकर गांव में तैनात जवानों को उचित दिशा-निर्देश दिए हैं. सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई है. इसके बाद शनिवार को गांव की गलियां और सड़कें पूरी तरह से वीरान दिखी. गांव के लोग घर से बाहर नहीं निकले.

5 हजार में 250 का हुआ जांच

नवागढ़ ब्लॉक में अब तक लगभग 5 हजार मजदूर अन्य राज्यों से लौट कर नवागढ़ के कई गांवों में पहुंचे हैं, जिसमें से करीब 250 मजदूरों का जांच किया गया है. साथ ही लगातार वापस लौटने वाले मजदूरों को क्वारेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है. वहीं प्रशासन की नजर से बचकर सीधे घर जाने वाले मजदूरों पर प्रशासन ने कड़ी नजर बनाई हुई है.

ये भी पढ़ें -बेमेतरा: जिला पंचायत CEO रीता यादव ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का लिया जायजा

ऑरेंज जोन में नवागढ़ ब्लॉक

कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद जिले में पुलिस व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. नवागढ़ के आस-पास के गांवों की चौकसी बढ़ा दी गई है. गांव में आवश्यक सेवाओं के लिए पुलिस प्रशासन के सहयोग से राशन पहुंचाया जा रहा है. बोरतरा गांव में 6 जगहों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. पॉजिटिव केस मिलने के बाद अब नवागढ़ क्षेत्र को ऑरेंज जोन में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details