छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

98 हजार 37 बच्चों को प्लस पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य - राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस

बेमेतरा जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस मनाया जाएगा, जिसमें 98 हजार 37 बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद की खुराक पिलाई जाएगी, जिससे बच्चों को पोलियो और इसके वायरस से बचाया जा सकेगा.

पल्स पोलियो दिवस
पल्स पोलियो दिवस

By

Published : Jan 12, 2020, 11:31 AM IST

Updated : Jan 12, 2020, 11:44 AM IST

बेमेतरा: राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस 19 से 21 जनवरी तक मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत जिले के 4 ब्लॉक में 780 बूथ पर 0 से लेकर 5 वर्ष तक के कुल 98 हजार 37 बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद की खुराक पिलाई जाएगी, जिससे इन्हें पोलियो और इसके वायरस से बचाया जा सके.

98 हजार 37 बच्चों को प्लस पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य

मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि 'पल्स पोलियो दिवस के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कर सेक्टर स्तर पर कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है. पल्स पोलियो अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारी ,पर्यवेक्षण वैक्सीन, लार्जेस्ट हाई स्पीड मोबाइल टीम ट्रस्टी मेला बाजार के लिए कार्य योजना बनाने के लिए निर्देशित किया गया है.

पल्स पोलियो की दो बूंद की खुराक पिलाई जाएगी

राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस 19 से 21 जनवरी तक मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत जिले के 4 ब्लॉक में 780 बूथ में 0 से लेकर 5 वर्ष तक के कुल 98 हजार 37 बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद की खुराक पिलाई जाएगी.

दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाएगी
मामले में मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और आंगनबाड़ी के मैदानों की टीम को लगाया गया है, जिसमें 19 से 21 जनवरी के बीच पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. साथ ही छोटे बच्चों को दो दिवस तक घर में जा जाकर दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाएगी.

Last Updated : Jan 12, 2020, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details