बेमेतरा: कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए प्रशासन अलर्ट पर है. लगातार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कोविड-19 हॉस्पिटल और 100 बिस्तर वाले मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अस्पतालों का निरीक्षण किया.
बेमेतरा: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक ने किया कोविड-19 अस्पतालों का निरीक्षण - राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बेमेतरा में कोविड-19 हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया. उनके साथ 6 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम भी मौजूद रही.
इस निरीक्षण में प्रियंका शुक्ला के साथ 6 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम भी मौजूद रही. इसके बाद मिशन संचालक ने शहर के निजी एसआरएस अस्पताल और एमसीएच विंग के संबंध में एक बैठक ली. इस बैठक में कोरोनावायरस के इलाज के लिए एक्सक्यूसिव कोविड ट्रीटमेंट हॉस्पिटल के रूप में निजी अस्पताल एसआरएस का चयन किया गया.
इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. एस.के पाल को एमसीएच विंग अस्पताल में आई.सी.यू, सेन्ट्रर ऑक्सीजन सप्लाई, वेन्टिलेटर, मॉनिटर, एसी स्टॉलेशन, सीसीटीवी, मानव संसाधन की उपलब्धता जैसी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया.